विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या: खौफनाक खुलासा, पहले मिर्च पाउडर फेंका, फिर बांधकर चाकू से गोदा, पत्नी ही कातिल!

इस सनसनीखेज ‘‘हत्या’’ के बारे में पूछे गए सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मारपीट हुई है. हथियार का इस्तेमाल किया गया है. आगे की जांच के बाद हमें विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.’’ (एनडीटीवी के लिए दीपक बोपन्ना की रिपोर्ट)

कर्नाटक में पूर्व डीजीपी की हत्या
बेंगलुरु:

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए.  68 वर्षीय रिटायर्ड डीजीपी के शरीर पर पेट और सीने पर चाकू के कई घाव मिले हैं. सूत्रों के अनुसार, उनकी पत्नी ने संपत्ति विवाद को लेकर उनसे झगड़ा किया, जिसमें उसने कथित तौर पर मिर्च पाउडर फेंका, उन्हें रस्सी से बांधा और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पत्नी ने पति पर हमले के लिए एक कांच की बोतल का भी इस्तेमाल किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

मां और बेटी से अब करीब 12 घंटे तक पूछताछ

सूत्रों ने बताया कि हत्या के बाद, रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी ने एक अन्य पुलिसकर्मी की पत्नी से बात की और उसे बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ओम प्रकाश की पत्नी और उनकी बेटी को हिरासत में ले लिया. मां और बेटी से अब करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई है. सूत्रों के अनुसार, पूर्व पुलिस प्रमुख की चौंकाने वाली हत्या में पत्नी ही मुख्य संदिग्ध है.

ये भी पढ़ें : कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के समय पत्नी-बेटी सहित 3 लोग थे मौजूद, जानें जांच में अब तक क्या कुछ मिला

Latest and Breaking News on NDTV

 इस मामले में अबतक क्या बड़े अपडेट---

  • पूर्व डीजीपी रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए.
  • शव पर चोटों के निशान होने के कारण हत्या का एंगल सामने आया
  • पुलिस ने बताया कि प्रकाश (68) की पत्नी पल्लवी ने घटना की जानकारी दी
  • प्रकाश का शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला घर में खून से लथपथ मिला
  • पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ की

बेटे की शिकायत के पर केस दर्ज

ओम प्रकाश के शरीर पर पेट और छाती पर चाकू के कई घाव हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच एक रिश्तेदार को उस संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ था, जो उन्होंने किसी और को ट्रांसफर कर दी थी. पूर्व अधिकारी पर चाकू से वार करने का संदेह है. पुलिस जांच कर रही है कि हत्या में उनकी बेटी की भूमिका थी या नहीं. ओम प्रकाश के बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

कौन थे कर्नाटक के डीजीपी ओम प्रकाश

बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विकास कुमार ने कहा कि पुलिस को सुबह करीब 4 बजे सेवानिवृत्त अधिकारी की मौत की सूचना मिली. ओम प्रकाश 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे. उन्हें मार्च 2015 में पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था. इससे पहले, उन्होंने अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं और होम गार्ड का भी नेतृत्व किया था.

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, "सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक ओन प्रकाश की हत्या कर दी गई है. प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि उनकी पत्नी ने अपराध किया है, लेकिन इसकी जांच चल रही है. हमें इंतजार करना होगा. जब मैं 2015 में गृह मंत्री था, तब उन्होंने मेरे साथ काम किया था, वह एक अच्छे अधिकारी और अच्छे इंसान थे. ऐसा नहीं होना चाहिए था, जांच से सब कुछ सामने आ जाएगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com