विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2022

बिस्किट के पैकेट में 22 लाख की करेंसी छिपाकर ले जा रहा था विदेशी शख्स, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

मुंबई एयरपोर्ट पर जिस विदेशी नागरिक से ये करेंसी बरामद की गई वो दुबई जा रहा था. उसने इस करेंसी को बिस्किट के पैकेट में छुपा कर रखा था.

बिस्किट के पैकेट में 22 लाख की करेंसी छिपाकर ले जा रहा था विदेशी शख्स, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
करेंसी को बिस्किट के पैकेट में छुपा कर रखा था
मुंबई:

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने एक विदेशी नागरिक से 22 लाख रुपए की विदेशी करेंसी बरामद की. जिस विदेशी नागरिक से ये करेंसी बरामद की गई वो मुंबई से दुबई जा रहा था. उसने इस करेंसी को बिस्किट के पैकेट में छुपा कर रखा था. वहीं एक और ऑपरेशन में कस्टम ने दो विदेशी नागरिकों को सोना तस्करी के आरोप में पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक एक खास बैल्ट में छिपाकर 5 करोड़ के सोने की तस्करी की जा रही थी.

मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एक दिन में अलग-अलग मामलों में 7.87 करोड़ रुपये मूल्‍य का करीब 15 किलो सोना और 22 लाख रुपये मूल्‍य की विदेशी करंसी जब्‍त किया है. इन मामलों में सात यात्रियों को अरेस्‍ट किया गया है. खुफिया जानकारी के आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के अधिकारियों ने दुबई से मुंबई पहुंचे एक भारतीय नागरिक के पास  5.20 करोड़ रुपये की कीमत का 9.895 किलोग्राम सोना जब्‍त किया.

इस सोने को विशेष रूप से डिजाइन किए गए नौ जेबों वाले चेस्‍ट बेल्‍ट में रखा गया था. यात्री ने खुलासा किया है कि दुबई में यह सेना उसे दो सूडानी यात्रियों ने सौंपा था. सूडानी यात्रियों को भी रोककर अरेस्‍ट कर लिया गया है. तीनों यात्रियों को अरेस्‍ट करके 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है. ऐसे ही एक अन्‍य मामले में मिली जानकारी के आधार पर एक भारतीय नागरिक के पास से 99.75 लाख रुपये कीमत का  1.875 किग्रा सोना, पाउडर के रूप में बरामद किया गया है. यह यात्री इंडिगो की फ्लाइट से चेन्‍नई से मुंबई आया था.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस को साफ-सुथरी छवि की जरूरत : मल्लिकार्जुन खड़गे पर बोले मनीष तिवारी

गोल्‍ड डस्‍ट को उसने अंडर गारमेंट्स में छुपा रखा था. यात्री को अरेस्‍ट कर लिया गया है. ऐसे ही मामले में दो भारतीय यात्रियों के पास से 1068  और 1185 ग्राम सोना जो कि पाउडर के फार्म में था, बरामद किया गया है. इसकी कीमत 56,81,760 और 58,78,600 रुपये आंकी गई है. ये भारतीय यात्री जेद्दा से सउदिया SV 772 फ्लाइट से आए थे. इन्‍होंने गोल्‍ड डस्‍ट के पैकेट्स को अंडरगारमेंट्स में छुपा रखा था. 

VIDEO: गुरुग्राम में नमाज को लेकर फिर बवाल, शरारती तत्‍वों ने नमाजियों पर किया हमला | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com