नई दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग में एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक के दम पर लूटपाट करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी की कैब को रोकते और दोनों से बंदूक के दम पर लगभग दो लाख रुपये नकदी से भरा बैग लूटते नजर आए थे.
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार के दिन लूट की इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया था, तब दोनों शख्स नकद की आपूर्ति करने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे. प्रगति मैदान सुरंग चोरी मामले के संबंध में क्राइम ब्रांच द्वारा आज दोपहर 3 बजे मीडिया सेंटर पीएचक्यू जय सिंह रोड पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें : "टैलेन्ट, अति शुद्ध पानी, स्थायी ऊर्जा..." : IT मंत्री ने बताया - क्यों भारत को चुना माइक्रॉन ने
ये भी पढ़ें : ''एक नई शुरुआत'': नवजोत सिद्धू ने अपनी होने वाली बहू की तस्वीर सोशल मीडिया पर की साझा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं