देश के प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के मद्देनजर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 16 सितंबर को एक और ऑपरेशन में सफला हासिल की. डीआरआई ने 10.23 मीट्रिक टन लाल चंदन बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 करोड़ रुपये है. लकड़ियों को सिंगापुर भेजा जा रहा था.
सूत्रों ने बताया कि डीआरआई को खुफिया सूचना मिली थी कि लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी सिंगापुर, बिजली का सामान बताकर की जा रही है. उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने आईसीडी पलवल में निर्यात के लिए तैयार कंटेनर को रोका.
वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘‘ डीआरआई ने 10.23 मीट्रिक टन लाल चंदन की लकड़ी सिंगापुर निर्यात किए जाने वाले सामान से जब्त की है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है.''
बयान में कहा गया कि नोएडा एसईजेड स्थित एक इकाई ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर इस कंटेनर में सामान रखकर निर्यात करने की प्रक्रिया शुरू की थी. डीआरआई ने तस्करी के इस तरीके का पहले भी भंडाफोड़ किया था.
यह भी पढ़ें -
-- हिजाब मामला : याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- औरंगजेब गलत था, क्या हम उसके जैसा ही बनना चाहते हैं?
-- यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ट्रांसफर याचिका पर SC ने विचार करने से किया इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं