डीआरआई ने पकड़ी 2000 करोड़ रुपये की 303 किलोग्राम कोकीन

तूतीकोरिन के वीओसी बंदरगाह पर आए एक कंटेनर की जांच करने पर लकड़ी के टुकड़ों के 9 बड़े बैगों के अंदर कोकीन की 302 ईंटें मिलीं

डीआरआई ने पकड़ी 2000 करोड़ रुपये की 303 किलोग्राम कोकीन

तूतीकोरिन बंदरगाह पर पकड़ी गई कोकीन.

नई दिल्ली:

डीआरआई (DRI) ने तूतीकोरिन के बंदरगाह से विदेश से तस्करी कर लाई गई 303 किलो कोकीन (Cocaine) बरामद की है. बरामद हुई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ है. यह कोकीन पनामा से कोलंबो होते हुए आई थी.

डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक एक खुफिया सूचना के आधार पर जब डीआरआई के अधिकारियों ने तूतीकोरिन के वीओसी बंदरगाह पर आए एक कंटेनर की जांच की तो लकड़ी के टुकड़ों के 9 बड़े बैगों के अंदर सफेद रंग के पाउडर से बनीं 302 ईंटें मिलीं. इनका कुल वजन 303 किलो था. जांच में पता चला कि यह कोकीन है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक यह कोकीन पनामा से कोलंबो होते हुए आई थी. अब पता लगाया जा रहा है कि ये कोकीन पनामा से किसने भेजी और भारत में यह किसने मंगाई थी.