विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

फरीदाबाद के सूरजकुंड में मिले शव की जांच के लिए पहुंची दिल्ली की महरौली पुलिस

फरीदाबाद के सूरजकुंड में एक सूटकेस में काफी पुराना शव मिला जिसमें सिर्फ कमर के नीचे का हिस्सा था

फरीदाबाद के सूरजकुंड में मिले शव की जांच के लिए पहुंची दिल्ली की महरौली पुलिस
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की जांच में लगी महरौली थाने की पुलिस की टीम गुरुवार को उस समय एक्टिव हो गई जब फरीदाबाद के सूरजकुंड में एक सूटकेस में काफी पुराना शव मिला. सूटकेस में शव का सिर्फ कमर के नीचे का हिस्सा था. शव काफी पुराना था और पूरी तरह से गल गया था. 

फरीदाबाद पुलिस की ओर से सूचना मिलने के बाद महरौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस को शक है कि कहीं शव का यह हिस्सा श्रद्धा का न हो. शव के इस हिस्से का फरीदाबाद में ही डीएनए टेस्ट होगा. 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद अगर यह श्रद्धा के शव के टुकड़े निकलते हैं तो दिल्ली पुलिस फरीदाबाद में भी जांच के लिए जाएगी. फिलहाल फरीदबाद और दिल्ली पुलिस आसपास के इलाके में शव के शेष हिस्से को बरामद करने का प्रयास कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: