नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. ‘ऑपरेशन गैंग बर्स्ट' नाम से चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने अलग-अलग गैंग के 100 से ज्यादा गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन दो दिन तक चला और इसमें कई जिलों में छापेमारी की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर हत्या, लूट, रंगदारी और हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर आरोप हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं