विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

बस की टक्कर से नौ घायल, लोगों के पिटाई करने से लुटेरे की मौत

न्यू रोहतक रोड पर पर शाम करीब 6 बजे डीटीसी की एक क्लस्टर बस ने ब्रेक फेल होने पर 11 वाहनों को टक्कर मारी

बस की टक्कर से नौ घायल, लोगों के पिटाई करने से लुटेरे की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के देशबन्धु गुप्ता रोड इलाके में बुधवार को न्यू रोहतक रोड पर पर शाम करीब 6 बजे डीटीसी की एक क्लस्टर बस ने कहर बरपा दिया. इसके अलावा शहर में एक स्थान पर चेन लूटकर भाग रहे एक लुटेरे को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई.  

क्लस्टर बस के ब्रेक फेल हो गए और बस ने पांच कारों , पांच दुपहिया वाहनों और एक पिक अप वेन को टक्कर मार दी. दुर्घटना में कुल नौ लोग घायल हो गए हैं. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से एक व्यक्ति की हालात गम्भीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर रही है

राजधानी में ही यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे लोगों से चेन छीनकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पब्लिक ने पकड़ लिया. एक बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गया जबकि दूसरा बदमाश पब्लिक के हाथ लग गया.

लोगों की पिटाई के कारण उस बदमाश की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश केशव का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com