नई दिल्ली : दिल्ली के मयूर विहार फेज वन एक्सटेंशन में एक शख्स ने अपनी पत्नी, सास और बेटी को चाकू मार दिया. हालांकि, पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मानस अपार्टमेंट की है. बताया जा रहा है कि रविवार यानि आज पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. पता चला कि सिद्धार्थ नाम का शख्स, जिसकी उम्र 37 साल है, उसने अपनी पत्नी अदिति शर्मा (37 वर्ष), सास माया देवी (उम्र 60 वर्ष) और बेटी आयु 8 वर्ष को चाकू मार दिया.