विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2020

दिल्ली : सब-इंस्पेक्टर के कथित जुल्म से तंग आकर शख्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है. साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है की मृतक के आरोपों की जांच की जा रही है.

दिल्ली : सब-इंस्पेक्टर के कथित जुल्म से तंग आकर शख्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर से परेशान होकर एक शख्स ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक शख्स के कथित तौर पर पुलिस अधिकारी से परेशान होकर खुदकुशी (Suicide) करने मामला सामने आया है. मृतक व्यक्ति ने अपने सुसाइट नोट में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 12-13 नवम्बर की रात पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया था कि एक शख्स PWD ऑफिस में एक पेड़ से लटका हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया. 

पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे. मृतक की पहचान दानवीर के तौर पर हुई है. दानवीर ने अपने सुसाइड नोट में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर दया चंद पर शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

मृतक दानवीर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो पिछले 20 सालों ने Andrews gunj पुलिस कालोनी में  सब इंस्पेक्टर के यहां रहता था और मजदूरी करता था, लेकिन पिछले 5 सालों से सब इंस्पेक्टर ने न ही पैसे दिए बल्कि शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करता था. इसी से परेशान हो कर मृतक दानवीर ने पीडब्ल्यूडी आफिस के पीछे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है. साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है की मृतक के आरोपों की जांच की जा रही है.

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन : 1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 1860-2662-345 अथवा help@vandrevalafoundation.com 2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)मममम

वीडियो: नाबालिग से रेप-हत्या को गाजियाबाद पुलिस ने बताया 'सुसाइड'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com