विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2020

तिहाड़ जेल के अंदर से मांगी जा रही थी रंगदारी! जेल में बंद दो बदमाशों समेत आठ गिरफ्तार

जेल में बंद सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस के दोषियों अमित शुक्ला और नवीन डबास बाली को गिरफ्तार किया गया

तिहाड़ जेल के अंदर से मांगी जा रही थी रंगदारी! जेल में बंद दो बदमाशों समेत आठ गिरफ्तार
दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर से रगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी मांगी जा रही थी. जेल में बंद दो बदमाशों समेत कुल 8 बदमाशों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जेल में बंद सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस के दोषियों अमित शुक्ला और नवीन डबास बाली को भी गिरफ्तार किया गया है. दूसरे मामले में बंद उनके 6 साथियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपाी राजिंदर नगर में एक बैंक्विट हॉल बिजनेसमैन से 2.5 करोड़ की रंगदारी की मांग कर रहे थे. 

आरोपियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है. कुल आठ बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. इन बदमाशों के पास से एक ऐसा वीडियो भी मिला है जिसमें बदमाश पीड़ित के घर का दरवाजा खोलकर तीन फायर भी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को भी इन बदमाशों ने अपने मोबाइल फोन से ही 23 फरवरी को बनाया था.  कुछ मोबाइल व्हाट्सऐप चैट और रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लगी है जिसके जरिए धमकी दी जा रही थी. राजिंदर नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित के पुराने बिजनेस पार्टनर अभय अरोड़ा ने बदमाशों को पूरी डिटेल दी थी. इसके बाद अभय अरोड़ा को पालम विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसके मोबाइल फोन को सीज करके खंगाला गया. उसके फोन पर आरोपी नवीन डबास बाली और अमित शुक्ला की वॉइस रिकॉर्डिंग थी जिसे लाखन वर्मा नाम के एक बदमाश ने भेजा था. आरोपी अरोड़ा ने बताया कि उसके पीड़ित से बिजनेस सम्बंध खराब हो गए थे. इसका वो बदला लेना चाहता था. 

इसके लिए वह पुल प्रह्लादपुर के बीसी सुशील सिल्लू से मिला. उसने पूरी दिल्ली में अपना सिक्का होने की बात कही. इसके बाद सभी आरोपियों के फोन से तिहाड़ जेल तक पुलिस की जांच पहुंची. पीड़ित के घर पर 23 फरवरी को फायरिंग करके डराने के लिए दो बदमाशों अंकित और वरुण को भेजा गया था. उन्होंने एक वीडियो भी खुद की फायरिंग का बनाया.  

पकड़े गए बदमाशों में अमित शुक्ला गोल्डी, नवीन डबास बाली, वरुण वशिष्ठ पंडित जी, लखन वर्मा, सुशील सिल्लू, नितेश गोरे विलक्षण, अंकित, और अभय अरोड़ा शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com