विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

नशे की हालत में शख्स ने 2 लोगों पर चाकू से किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

आरोपी की पहचान 18 साल के रोहित के तौर पर हुई है. जांच में पता चला कि मृतक अशोक और रोहित पड़ोसी हैं. घटना वाले दिन रोहित शराब के नशे में था. इसी बीच अशोक उससे टकरा गया. इसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ था. नशे की हालत में रोहित ने अशोक पर चाकू से हमला कर दिया.

नशे की हालत में शख्स ने 2 लोगों पर चाकू से किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है. शराब के नशे में एक शख्स पहले एक युवक से टकराया. इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया. नशे की हालत में शख्स अपना आपा खो बैठा. उनने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी. वारदात के बाद भागने के दौरान आरोपी एक रिक्शेवाले से टकरा गया. इस बात पर उसकी रिक्शेवाले से भी कहासुनी होने लगी. आरोपी ने रिक्शेवाले पर भी चाकू से हमला कर दिया.

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी ऊषा रंगरानी के मुताबिक, 10 जनवरी की रात करीब 10 बजे अशोक विहार थाने की पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस के मुताबिक, अशोक शाह (36) की चाकू के हमले से मौत हो गई, जबकि रिक्शेवाले गणेश दत्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 18 साल के रोहित के तौर पर हुई है. जांच में पता चला कि मृतक अशोक और रोहित पड़ोसी हैं. घटना वाले दिन रोहित शराब के नशे में था. इसी बीच अशोक उससे टकरा गया. इसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ था. 

नशे की हालत में रोहित ने अशोक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद जब वह भाग रहा था, तो रास्ते में रिक्शा चालक गणेश दत्त से टकरा गया. गणेश के साथ भी उसकी बहस हुई. गुस्साए रोहित ने उसपर भी चाकू से वार किया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:-

सेक्स वीडियो कॉल ट्रैप में गुजरात के कारोबारी ने गंवाए 2.69 करोड़ रुपए

दिल्ली : आतंकियों से संपर्क रखने वाले दो संदिग्ध अरेस्ट, टारगेट किलिंग की थी प्लानिंग- सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com