- दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने शादी का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करने वाले आरोपी दशमीत सिंह को गिरफ्तार किया है
- आरोपी ने Shaadi.com और इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से दोस्ती कर शादी का वादा कर पैसे ऐंठे थे
- शालीमार बाग की एक महिला ने 86,500 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की
दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट जिला साइबर सेल ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो शादी का झांसा देकर महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. आरोपी की पहचान 31 वर्षीय दशमीत सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के राजपुरा का रहने वाला है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दशमीत सिंह Shaadi.com और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फर्जी प्रोफाइल बनाता था. वह खुद को एक अच्छे घराने का बताकर महिलाओं से दोस्ती करता और फिर उन्हें शादी का वादा करके पैसे ऐंठता था.

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक शालीमार बाग की रहने वाली एक महिला ने नॉर्थ वेस्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उससे 86,500 रुपये ठग लिए हैं. पैसे लेने के बाद आरोपी ने महिला के फोन उठाने बंद कर दिए.

दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी दशमीत ने खुलासा किया कि वह ग्रेजुएट है और एक प्राइवेट कंपनी में डिस्पैच मैनेजर के तौर पर काम करता है. लेकिन अपनी जीवनशैली और महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने ठगी का रास्ता चुना. पुलिस के मुताबिक ठगे गए पैसों को वह महंगी शराब और पार्टियों में उड़ा देता था.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल वह महिलाओं को जाल में फंसाने के लिए करता था. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह और कितनी महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं