विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2020

सगाई की पार्टी देने से मना करने पर दोस्त को धुना, मारा चाकू, 2 आरोपी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी भाइयों सोनू और केशव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हिमांशु अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

सगाई की पार्टी देने से मना करने पर दोस्त को धुना, मारा चाकू, 2 आरोपी अरेस्ट
पार्टी देने से इनकार करने पर दोस्त को पीटा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के प्रीत विहार थाने में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स के सगाई की पार्टी देने से मना करने पर उसके ही दोस्तों ने उसे बुरी तरह पीटा. यह मामला 11 जून का बताया जा रहा है. प्रीत विहार इलाके में रहने वाले जितेंद्र की सगाई हुई थी. जिसके बाद उसके तीन दोस्त उससे पार्टी की मांग कर रहे थे. दोस्त ने सगाई की पार्टी नहीं दी तो उसके दोस्तों ने ही उसे अस्पताल पहुंचा दिया. 

जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र की सगाई हुई थी और उससे उसके दोस्त सोनू, केशव और हिमांशु पार्टी मांग रहे थे, लेकिन जितेंद्र ने पार्टी देने से मना कर दिया. पार्टी के लिए मना करने के कारण तीनों ने जितेंद्र के ऊपर हमला कर दिया और उसे चाकू मारा. यही नहीं जितेंद्र को पीटा भी.  घायल जितेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी भाइयों सोनू और केशव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हिमांशु अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

वीडियो: सोनाली फोगाट की गुंडागर्दी, मार्केट कमेटी के कर्मचारी को पीटा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com