विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2021

दिल्ली : कनाट प्लेस पर दुकान के पास बम होने की बात कहकर एक शख्स ने सनसनी फैलाई

सूचना मिलने पर बम डिस्पोजल स्क्वाड और कमांडो को मौके पर भेजा गया, कमांडो ने सनसनी फैलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया

दिल्ली : कनाट प्लेस पर दुकान के पास बम होने की बात कहकर एक शख्स ने सनसनी फैलाई
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के कनाट प्लेस में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक मोबाइल स्टोर में घुसकर एक शख्स ने उसके पास बम होने की बात कही. स्टोर से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने थ्रेट और त्योहारों के मौसम को देखते हुए बम डिस्पोजल स्क्वाड और कमांडो को मौके पर भेजा. कमांडो ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में वोह शख्स दिमागी रूप से बीमार लग रहा है.मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और दूसरी एजेंसीज उससे पूछताछ कर रही हैं.

आरोपी का नाम कमल आर्या है. 32 साल का कमल फ़रीदाबाद का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक कमल किसी निजी वजह से परेशान था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: