
पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव में 3 मई को हुई 8 महीने के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने 13 साल के लड़के को पकड़ा है, नाबालिग आरोपी मृतक बच्चे की मां से नाराज़ था क्योंकि वो उसकी बुरी आदतों की उसकी मां से शिकायत करती थी. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रिंयका कश्यप के मुताबिक 3 मई को बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी. न्यू अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पिंटू कुमार अपने परिवार के साथ दल्लू पुरा गांव किराए के मकान में रहता है. परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे थे. बड़ा बेटा साढ़ चार साल का है और दूसरा बेटा ढ़ाई साल का जबकि सबसे छोटा बेटा आठ महीने का था.
परिवारवालों ने पुलिस को बताया था कि पिंटू अपने काम पर गया था और उसकी पत्नी किसी काम से बाजार गई थी. बाहर जाने से पहले पिंटू की पत्नी ने तीनों बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया था और बाहर से कुंडी लगा दी थी, करीब 20 मिनट बाद जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि कमरे में सबसे छोटा बेटा मौजूद नहीं था. परिवार के लोगों ने बच्चे को काफी तलाशा और आखिरकार उसका शव घर की छत पर रखी पानी की टंकी में मिला. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे
जांच में एक पड़ोसी नाबालिग बच्चे की गतिविधियां संदिग्ध लगी. पड़ोसियों ने बताया कि वारदात से पहले नाबालिग को महिला के घर के पास देखा गया था. पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो नाबालिग ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि मृतक बच्चे की मां से उसका झगड़ा हो गया था क्योंकि अक्सर उसे छोटी छोटी बातों पर टोंका करती थी और उसकी आदतों को लेकर उसकी मां से शिकायत करती थी, वारदात के वक्त नाबालिग महिला के घर पहुंचा और फिर खेलने के बहाने बच्चे को लेकर छत पर चला गया. जहां उसने बच्चे को पानी की भरी टंकी में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें-
बड़े हमले की साजिश नाकाम, हरियाणा में चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, सांबा बॉर्डर पर खोजी पाकिस्तानी सुरंग
Video : प्रशांत किशोर की NDTV से खास बातचीत, बोले- "नीतीश मेरे पिता जैसे हैं, लेकिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं