
दिल्ली (Delhi) में दो दोस्तों के बीच एक लड़की को लेकर हुई बहस में एक दोस्त ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक युवक की मौत (Death) हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया. पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. मृतक की पहचान राजकुमार (20) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान मिहिर (21) के रूप में हुई है. दोनों युवकों को घायल अवस्था में उनके चचेरे भाई नितेश ने अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोस्तों के बीच एक लड़की को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर आरोपी सिद्धार्थ ने मृतक और उसके भाई पर चाकू से कई बार हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मृतक और मलकागंज के आरोपी सिद्धार्थ (मन्नू) दोनों दोस्त थे और एक ही पड़ोस के थे. आगे की जांच चल रही है.
दिल्ली में चाकुओं से गोदकर हत्या की यह कोई पहली वारदात नहीं है. मार्च के महीने में पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में होली पर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हुए झगड़े के दौरान 22 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. युवक और उसका भाई होली मनाने के लिए अपनी बहन के घर आए थे. इस दौरान कुछ पड़ोसियों ने उनपर हमला कर दिया था, जिसमें युवक का भाई भी घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें:
- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी ने मुंबई में की थी सलमान खान की रेकी
- "कश्मीर का स्पेशल स्टेटस नहीं आने वाला वापस..." - रैली के दौरान बोले गुलाम नबी आजाद
- MP : साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस हिरासत से भागा आरोपी
पुणे में भारी बारिश के बाद पानी में डूबे वाहन, घरों में भरा पानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं