विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

तमिलनाडु : कुएं से सरकारी स्कूल की चार छात्राओं के शव बरामद होने से सनसनी

तमिलनाडु के वेल्लोर में एक सरकारी स्कूल की चार छात्राओं के शव उनके गांव के पास स्थित एक कुएं से बरामद किए गए हैं.

तमिलनाडु : कुएं से सरकारी स्कूल की चार छात्राओं के शव बरामद होने से सनसनी
तमिलनाडु में कुएं से चार लड़कियों के शव बरामद
चेन्नई: तमिलनाडु के वेल्लोर में एक सरकारी स्कूल की चार छात्राओं के शव उनके गांव के पास स्थित एक कुएं से बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह खुदकुशी का मामला हो सकता है. शुरुआती जांच के मुताबिक दीपा, शंकरनी, मोनिषा और रेवती नाम की इन चारों लड़कियों को टीचर ने डांटा-फटकारा था और पढ़ाई में कमजोर प्रदर्शन के चलते उन्हें अपने घरवालों को स्कूल लेकर आने को कहा था. पुलिस ने बताया कि चारों लड़कियों ने शुक्रवार को क्लास अटेंड नहीं किया था.

यह भी पढ़ें : मां ने स्कूल नहीं जाने पर डांटा तो पांचवीं में पढ़ने वाले बच्चे ने खुदकुशी कर ली

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पी. पकलावन ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं. कुछ अभिभावकों और स्थानीय पुलिस ने बताया है कि टीचर ने उनके माता-पिता को स्कूल बुलवाया था.

VIDEO : छात्र ने की खुदकुशी, फीस के लिए दबाव डाल रहा था स्कूल
दमकल विभाग के कर्मचारियों और अन्य बचाव कर्मियों ने 65 फीट गहरे इस कुएं से तीन लड़कियों के शव बाहर निकाले. वहीं एनडीआरएफ के गोताखोरों ने चौथी लड़की का शव बरामद किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com