विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2025

लड़के ने लड़की को गोद में बैठाकर एक्सप्रेसवे पर दौड़ाई बाइक, पुलिस ने ठोका ₹53,500 का चालान

कपल ने न सिर्फ सरेआम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक नियमों धज्जियां उड़ाईं बल्कि लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाली. जैसे ही लोगों ने ये वीडियो देखा लोग तुरंत भड़क गए और कार्रवाई की मांग करने लगे.

लड़के ने लड़की को गोद में बैठाकर एक्सप्रेसवे पर दौड़ाई बाइक, पुलिस ने ठोका ₹53,500 का चालान
वीडियो देख गुस्से से तिलमिलाएं लोग
नोएडा:

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बाइकर लड़की को गोद में बैठाकर पूरी मौज से बाइक से दौड़ा रहा था. लड़के की इस अजीब हरकत को किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद बाइक सवार लड़के-लड़की का स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल बाइक पर खुलेआम रोमांस करता दिख रहा है. इस दौरान इस कपल ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों धज्जियां उड़ाईं बल्कि लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाली. जैसे ही लोगों ने ये वीडियो देखा लोग तुरंत भड़क गए और कार्रवाई की मांग करने लगे.

पुलिस ने काटा भारी-भरकम चालान

वीडियो वायरल होता देख पुलिस भी एक्शन में आ गई और बाइक सवार का भारी-भरकम चालान काट दिया. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बाइक के मालिक पर ₹53,500 का भारी-भरकम चालान ठोंका है. नोएडा पुलिस अब वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करने में जुटी हुई है. जाहिर सी बात है कि सरेआम एक बिजी सड़क पर इस तरह का स्टंट करना न सिर्फ ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखना है बल्कि ऐसी हरकते भयंकर सड़क हादसों को दावत देते हैं. ऐसे में बाइकर पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है.

ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख खतरे में डाली जिंदगी

इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेज रफ्तार बाइक चला रहा है और युवती उसे आगे से गले लगाए बैठी है. दोनों ने हेलमेट जैसी जरूरी चीज भी नहीं पहनी हुई. यह वीडियो एक्सप्रेसवे से गुजर रही एक कार में बैठे लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है, जिसे देख पुलिस ने भारी-भरकम चालान काटा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com