प्रतीकात्मक तस्वीर
कोयंबटूर:
चलती ट्रेन में एक महिला से छेड़खानी की कोशिश करने के आरोप में दो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आधी रात को पलक्कड़ जंक्शन से एर्नाकुलम-चेन्नई सुविधा एक्सप्रेस के खुलने के शीघ्र बाद 23 साल की एक महिला ने शोर मचाया कि सामने की बर्थ वाले दो लोगों ने उससे छेड़खानी की कोशिश की. उसका शोर सुनकर सहयात्रियों की नींद खुल गयी. उन्होंने उन दोनों से मारपीट की तथा ट्रेन के कोयंबटूर पहुंचने पर उन्हें रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह दोनों ही आरोपी पलक्कड़ में रेलवे पुलिस को सौंप दिये गये क्योंकि वारदात इसी स्टेशन के समीप हुई थी. ट्रेन चेन्नई जा रही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह दोनों ही आरोपी पलक्कड़ में रेलवे पुलिस को सौंप दिये गये क्योंकि वारदात इसी स्टेशन के समीप हुई थी. ट्रेन चेन्नई जा रही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं