विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2023

छत्तीसगढ़ : परिवार के सामने नक्सलियों ने की BJP नेता की हत्या, साली की शादी के लिए गए थे गांव

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में माओवादियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

छत्तीसगढ़ : परिवार के सामने नक्सलियों ने की BJP नेता की हत्या, साली की शादी के लिए गए थे गांव
नक्सलियों ने बीजेपी नेता नीलकंठ कक्केम की हत्या कर दी
बीजापुर:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में माओवादियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार उसूर ब्लाक मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम अपनी साली की शादी की तैयारी के लिए पेंकरम गांव गए हुए थे. तभी साधारण भेशभूषा में 3 माओवादी उनके घर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर पहुंच गए और नीलकंठ कक्केम की परिवार के सामने ही हत्या कर दी. फिर सारे नक्सली जंगल की तरफ लौट गए.

पूर्व मंत्री महेश गागडा के करीबी नीलकंठ कक्केम पिछले 15 साल से उसूर ब्लाक अध्यक्ष थे. क्षेत्र में कक्केम की मजबूत पकड़ थी. बीजापुर एसपी अन्जय वैष्णव का कहना है. कक्केम माओवादियों के निशाने पर थे उनपर हमले की इनपुट मिले थे इसलिय उन्हें भीतरी इलाकों में ना जाने कहा गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है इस मामले में कौन कौन नक्सली शामिल है. और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: