- उपनगरीय मलाड इलाके में 24 वर्षीय मंगेश राणे ने की प्रमिका की हत्या
- सोमवार दोपहर को प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा था राणे
- लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस दर्ज किया हत्या का केस
मुंबई में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या करने का मामला सामने आया है. प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद भी अपार्टमेंट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस हत्याकांड के बारे में मुंबई पुलिस ने बताया कि उपनगरीय मलाड इलाके में 24 वर्षीय मंगेश राणे ने कथित तौर पर अपनी 17 वर्षीय प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी. व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जब राणे अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था.
मुंबई के अंधेरी में Sex Racket का भंड़ाफोड़, पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या से पहले दोनों के बीच एक जोरदार बहस हुई थी, जिसके बाद प्रेमी ने कथित तौर पर लड़की को पास रखे चाकू से गोदना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने अपनी कलाई भी काट ली और फिर 10वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट की बालकनी से कूद गया. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद मंगेश राणे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी प्रेमिका ने भी अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी के दौरान दम तोड़ दिया.
मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, छुड़ाई गईं थाईलैंड की छह महिलाएं
अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को राणे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 309 (आत्महत्या करने का प्रयास), 354 (एक महिला की विनम्रता, बच्चों की सुरक्षा के और यौन अपराध अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया.
VIDEO: कहां-कहां तक फैला है जिस्मफरोशी का नेटवर्क, कौन लोग हैं इसके पीछे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं