विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

बंगाल में बीएसएफ के जवान ने अपने साथी की हत्या करके खुद को गोली मारी

बीएसएफ के मुख्य आरक्षक जॉनसन टोप्पो ने मुख्य आरक्षक एचजी शेखरन को गोली मार दी और फिर खुदकुशी कर ली

बंगाल में बीएसएफ के जवान ने अपने साथी की हत्या करके खुद को गोली मारी
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सात मार्च को सुबह पौने सात बजे सागरपारा की बीएसएफ की 117 बटालियन में मुख्य आरक्षक जॉनसन टोप्पो ने बीएसएफ के मुख्य आरक्षक एचजी शेखरन को गोली मार दी. बाद में उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को भी गोली मार ली. दोनों को तुरंत सागरपारा के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

दोनों कर्मियों को एक केस के संबंध में बयान देने के लिए पीएस रानीनगर जाना था.

तथ्यों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. घटनास्थल पर दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक डा अतुल फुलजले तथा बेहरामपुर सेक्टर के डीआईजी करनी सिंह शेखावत भी पहुंच गए हैं. स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com