विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

गोवा : दफनाने के नौ दिन बाद कब्र से शव गायब, मामला दर्ज

गोवा : दफनाने के नौ दिन बाद कब्र से शव गायब, मामला दर्ज
प्रतीकात्मक चित्र
पणजी: गोवा में एक अजीबोगरीब घटना में 56-वर्षीय एक व्यक्ति का शव संखालिम गांव स्थित कब्र से गायब हो गया. इस व्यक्ति की नौ दिन पहले मौत हो गई थी. परिवार के सदस्य शनिवार को जब करीम अहमद अख्तर की कब्र पर गए तो उन्हें कब्र आधा खुदा हुआ मिला. उन लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी अधिकारियों ने जब कब्र खुदवाई तो शव गायब था.

बिचोलिम थाने के प्रभारी नारायण चिमुल्कर ने संखालिम में संवाददाताओं से कहा, 'अख्तर की नौ दिन पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्हें संखालिम के कब्रिस्तान में दफनाया गया था. उनका शव गायब हो गया है.' उन्होंने कहा, 'अख्तर के परिजन शनिवार को कब्रिस्तान में किसी रिवाज के लिए गए थे. उन्होंने कब्र आधा खुदा हुआ देखा और तुरंत कब्रिस्तान समिति को सूचित किया. वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई.

चिमुल्कर के अनुसार, अख्तर के परिजनों की शिकायत के बाद सबडिविजनल मजिस्ट्रेट के सामने कब्र खुदवाया गया, लेकिन उसमें शव नहीं था. मौके पर मौजूद नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेश सगलानी ने कहा कि निकाय भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कब्रिस्तान में सीसीटीवी कैमरे लगाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पणजी, Panaji, गोवा, Goa, कब्रिस्तान, Grave, शव, Dead Body
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com