विज्ञापन

क्रिकेट के झगड़े के बाद दो पक्षों में पथराव-फायरिंग, 8 घायल

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े अख्तर पहलवान के बेटे के साथ मारपीट हुई.

क्रिकेट के झगड़े के बाद दो पक्षों में पथराव-फायरिंग, 8 घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में क्रिकेट के झगड़े के बाद अगले दिन दो पक्षों में पथराव-फायरिंग हुई. बात सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकी बल्कि चले चाकू तक चल गए. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े अख्तर पहलवान के बेटे के साथ मारपीट हुई. इसके बाद पथराव-फायरिंग हुई.

घटना में महिलाओं समेत करीब 8 लोग घायल हुए हैं. घटना में कई लोगों सिर फूट गए. कुछ के हाथों में चाकू लगा. गोली लगने का भी आरोप लगाया जा रहा है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 5 लोगों को गंभीर घायल होने के चलते जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. ये मामला सासनी गेट थाना इलाके के जयगंज काजीपाड़ा का बताया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: