विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

अवैध बालू उठाव से इंकार करने पर दो महादलित भाइयों की गोली मारकर हत्या

अवैध बालू उठाव से इंकार करने पर दो महादलित भाइयों की गोली मारकर हत्या
मृतक भाइयों का अपराध बस इतना था कि उन्होंने बालू माफियाओं की बात मानने से इंकार कर दिया(प्रतीकात्मक चित्र)
पटना: बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत नदियौना गांव में अवैध बालू उठाव करने से इंकार करने पर बालू माफियाओं ने महादलित समुदाय से आने वाले दो मजदूर भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी.

दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद शुजाउद्दीन ने बताया कि मृतकों की पहचान फागु मांझी और श्री मांझी के रूप में हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल लाया गया है. बिहारशरीफ प्रखंड विकास अधिकारी अंजन दत्ता ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद किए जाने का भरोसा दिलाया.

शुजाउद्दीन ने बताया कि इस घटना के चश्मदीद गवाह फागु मांझी के पुत्र योगेन्द्र मांझी ने नालंदा थाना के रंगीला बिगहा गांव निवासी मणिकांत कुमार, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र, शैलेन्द्र और नवल प्रसाद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नामजद पांच अभियुक्तों में मुकेश कुमार को छोड़कर शेष चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com