विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2023

15 साल की लड़की ने ऑनलाइन VIDEO देख घर में दिया बच्चे को जन्म, फिर गला दबा बक्से में छिपाया शव

अधिकारी ने कहा, “2 मार्च को उसने अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबा कर हत्या कर दी. उसने शव को अपने घर में एक डिब्बे में छिपा दिया.”

15 साल की लड़की ने ऑनलाइन VIDEO देख घर में दिया बच्चे को जन्म, फिर गला दबा बक्से में छिपाया शव
अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाया जाएगा.
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कथित यौन शोषण की शिकार 15 वर्षीय एक लड़की ने यूट्यूब वीडियो देखने के बाद अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और नवजात की हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लड़की का एक ऐसे व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया, जिससे सोशल मीडिया के जरिये उसकी जान-पहचान हुई थी. अधिकारी ने कहा, “उसने अपनी मां से यह कहकर अपने गर्भवती होने की बात छुपायी कि उसे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं.”

अंबाझरी इलाके की रहने वाली लड़की को गोपनीयता बनाए रखने के लिए घर पर प्रसव का विचार आया और वह यूट्यूब वीडियो देखने लगी. अधिकारी ने कहा, “2 मार्च को उसने अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबा कर हत्या कर दी. उसने शव को अपने घर में एक डिब्बे में छिपा दिया.”

पंजाब : जेल में हत्या का जश्न मना रहे थे गैंगस्टर, वीडियो सामने आने पर जेल अधीक्षक समेत 5 गिरफ्तार

जब उसकी मां घर लौटी तो उसने लड़की से उसके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछा. उन्होंने कहा, “लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.”

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाया जाएगा.

उमेश पाल पर गोली चलाने के आरोपी शूटर उस्मान की पुलिस एनकाउंटर में मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: