विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2023

त्रिची हवाई अड्डे पर सिंगापुर से आए व्यक्ति के पास से 100 ग्राम सोने की छड़ें बरामद

आरोपी व्हील चेयर पर था और उसने पैंट के ऊपरी हिस्से में सोना छुपा रखा था, उसके पास से 95 ग्राम की सोने की ज्वेलरी भी मिली

त्रिची हवाई अड्डे पर सिंगापुर से आए व्यक्ति के पास से 100 ग्राम सोने की छड़ें बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

त्रिची हवाई अड्डे पर सिंगापुर से व्हील चेयर पर आए एक यात्री के पास से कस्टम्स ने 100 ग्राम सोने की छड़ें और 95 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए. सीमा शुल्क विभाग ने एनसीटीसी से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की. 

कस्टम्स को एनसीटीसी से सोने की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी. त्रिची हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति सिंगापुर से आया. वह व्हील चेयर पर था. कस्टम्स अधिकारियों ने उस यात्री को रोका. विभाग ने  पूरी तरह से जांच की. 

व्यक्तिगत तलाशी लेने पर जांच के दौरान उस व्यक्ति के पैंट के ऊपरी हिस्से में छिपाकर रखी गई 100 ग्राम की सात सोने की छड़ें पाई गईं. यह सोना जब्त कर लिया गया. उसके पास से  95 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com