विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2024

पीएम मोदी ने विजयकांत के निधन पर जताया दुख, कहा- 'वे राजनीति और सिनेमा के कैप्टन थे'

पीएम मोदी ने कहा "अभी कुछ दिन पहले, हमने विजयकांत जी को खो दिया. वह न केवल सिनेमा की दुनिया में, बल्कि राजनीति में भी एक कप्तान थे. उन्होंने सिनेमा में अपने काम से लोगों का दिल जीता. उन्होंने कहा, वे एक राजनेता के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे. 

पीएम मोदी ने विजयकांत के निधन पर जताया दुख, कहा- 'वे राजनीति और सिनेमा के कैप्टन थे'
28 दिसंबर 2023 की सुबह को डीएमके प्रमुख विजयकांत का निधन हो गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Paid Tribute) ने आज डीएमडीके के संस्थापक और प्रसिद्ध अभिनेता विजयकांत (Actor and Leader Vijaykanth) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह न केवल सिनेमा में बल्कि राजनीति में भी 'कप्तान' थे. डीएमके प्रमुख विजयकांत कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) पाए जाने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.  वह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे, वहीं पर 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

पीएम मोदी ने कहा "अभी कुछ दिन पहले, हमने विजयकांत जी को खो दिया. वह न केवल सिनेमा की दुनिया में, बल्कि राजनीति में भी एक कप्तान थे. उन्होंने सिनेमा में अपने काम से लोगों का दिल जीता. उन्होंने कहा, वे एक राजनेता के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे. 

28 दिसंबर 2023 की सुबह को डीएमके प्रमुख विजयकांत का निधन हो गया था. मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके आवास पर लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए डीएमडीके दफ्तर में रखा गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में तबीयत बिगड़ने के बाद विजयकांत को चेन्नई के एमआईओटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खांसी और गले में दर्द की वजह से वह 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहे. 

71 वर्षीय विजयकांत तमिलनाडु की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान रखते थे. 1991 में उनकी आई फिल्म कैप्टन प्रभाकरन के कारण उन्हें कैप्टन की उपाधि मिली. 2005 में उन्होंने डीएमडीके पार्टी की शुरुआत की. 2006 में ही राज्य में विजयकांत का जलवा दिखने लगा. तमिलनाडु की राजनीति के लिहाज से विजयकांत एक महत्वपूर्ण राजनेता थे.

पीएम मोदी मंगलवार से दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर तिरुचिरापल्ली पहुंच गए हैं. दौरे के तहत पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इसके साथ ही वह तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर दिया है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com