बिहार में एक पिता ने दहेज न मिलने का गुस्सा अपने मासूम बच्चे को मार कर उतारा (प्रतीकात्मक चित्र)
मुंगेर:
बिहार में मुंगेर जिले के टेटियाबंबर थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक व्यक्ति ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को पटक-पटककर मार डाला. घटना के पीछे ससुराल से दहेज न मिलने के कारण नाराजगी बताई गई है. पुलिस के अनुसार, तारापुर थाना क्षेत्र के खुदिया गांव निवासी पुसो की शादी तीन वर्ष पूर्व भंडार गांव निवासी गणेश यादव के साथ हुई थी. आरोप है कि विवाह के बाद से गणेश ससुराल से दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग कर रहा था.
टेटियाबंबर के थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि दहेज की राशि नहीं मिलने से गणेश शादी के समय से ही नाराज था. इसी बात को लेकर उसकी रविवार रात पत्नी पुसो देवी से कहासुनी हुई और गुस्से में उसने पत्नी की गोद से डेढ़ साल के बेटे गोविंद को छीनकर जमीन पर पटक दिया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने पुसो के बयान के आधार पर हत्या की एक रिपोर्ट टेटियाबंबर थाना में दर्ज की ली गई है, जिसमें पति के अलावा ससुर उचित यादव और सास सुविधा देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टेटियाबंबर के थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि दहेज की राशि नहीं मिलने से गणेश शादी के समय से ही नाराज था. इसी बात को लेकर उसकी रविवार रात पत्नी पुसो देवी से कहासुनी हुई और गुस्से में उसने पत्नी की गोद से डेढ़ साल के बेटे गोविंद को छीनकर जमीन पर पटक दिया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने पुसो के बयान के आधार पर हत्या की एक रिपोर्ट टेटियाबंबर थाना में दर्ज की ली गई है, जिसमें पति के अलावा ससुर उचित यादव और सास सुविधा देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं