
मुंबई:
मुंबई इंडियन्स के आईपीएल-7 के अभियान को उस समय एक और करारा झटका लगा, जब उसकी तेज गेंदबाजी के अगुवा ज़हीर खान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए।
दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए पिछले मैच के दौरान ज़हीर खान चोटिल हो गये थे। उन्हें हाथ में खिंचाव के कारण अपने अंतिम ओवर की केवल तीन गेंद करने के बाद पैवेलियन लौटना पड़ा था।
मुंबई इंडियन्स टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रायल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ होने वाले मैच में टॉस से पहले कहा, "जहीर आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएगा..." टीम प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि की। टीम सूत्रों ने कहा, "हां, वह (जहीर) आईपीएल-7 में आगे नहीं खेल पाएगा..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जहीर खान, रोहित शर्मा, मुंबई इंडियन्स, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल-7, Zaheer Khan, Mumbai Indians, Rohit Sharma, India Premier League, IPL-7