विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2023

भारत के इस गेंदबाज को ईशांत शर्मा ने बताया जेम्स एंडरसन से बेहतर, फैन्स के बीच मची खलबली

James Anderson vs Zaheer Khan: जेम्स एंडरसन को दुनिया के बेस्ट गेंदबाज माना जा रहा है. वहीं, अब ईशांत शर्मा ने एंडरसन को लेकर सनसनीखेज बयान दे दिया है.

भारत के इस गेंदबाज को ईशांत शर्मा ने बताया जेम्स एंडरसन से बेहतर, फैन्स के बीच मची खलबली
Zaheer Khan Vs james Anderson, जहीर खान हैं बेहतर गेंदबाज

James Anderson vs Zaheer Khan: जेम्स एंडरसन  इस समय दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक हैं. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में जो मुकाम हासिल किया है वह कमाल का है. यकीनन वर्तमान क्रिकेट में जेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. लेकिन भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ऐसा नहीं मानते हैं. ईशांत ने रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब शो पर कहा कि जेम्स एंडरसन से बेहतर गेंदबाज कोई और था तो वो जहीर खान थे. ईशांत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "एंडरसन की गेंदबाजी शैली और तरीका काफी अलग है, वह अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हैं. वह इंग्लैंड में खेलते हैं. हो सकता है कि अगर वह भारत में खेलते..." इतना कहने के बाद ईशांत शांत हो गए फिर होस्ट ने आगे कहा कि, शायद उन्हें उस तरह की सफलता नहीं मिली मिलती.." इसके बाद ईशांत अपनी बात आगे रखते हैं और कहते हैं कि" एंडरसन से बेहतर गेंदबाज जहीर खान थे." 

बता दें कि  जहीर खान ने भारत के लिए 200 वनडे मैच खेले और 282 विकेट लिए,  टेस्ट में उन्होंने 92 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 311 विकेट लेने में सफलता हासिल की. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11 बार पांच विकेट लेने का कमाल भी किया है . दूसरी ओर एंडरसन फिलहाल इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. दाएं हाथ का तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल एक विकेट लेने में सफल रहे थे. 

ईशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 105 मैच खेले हैं और इस दौरान 311 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा 80 वनडे मैच में 115 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. टी-20 इंटरनेशनल में ईशांत के नाम 8 विकेट दर्ज हैं. ईशांत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Asia Cup 2023 के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना मुश्किल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
* "इन बड़ी वजहों से भारतीय टीम में नहीं हुआ सरफराज का चयन", BCCI source का खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com