
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. चहल आईपीएल इतिहास में दो या उससे अधिक हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. इसके अलावा चहल आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली हो. चहल ने 19वें ओवर में कुल चार विकेट झटके. उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी का विकेट हासिल किया. इसके बाद उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा, पांचवीं गेंद पर अंशुल कम्बोज और आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
चहल के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
यजुवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे अधिक मौकों पर फोर विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल में 9 मौकों पर फोर विकेट हॉल लिया है. जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सुनील नरेन है. सुनील नरेन ने आईपीएल में 8 बार फोर विकेट हॉल लिया है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 7 मौकों पर यह कारनामा किया है.
आईपीएल में सर्वाधिक 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा
- 9 - युजवेंद्र चहल*
- 8 - सुनील नरेन
- 7- लसिथ मलिंगा
- 6- कगिसो रबाडा
इसके अलावा यजुवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर में दो अलग-अलग मौकों पर चार विकेट झटके हैं. आईपीएल में एक ओवर में चार विकेट लेने का यह चौथा मौका था. एक ओवर में चार विकेट लेने का सबसे पहले कारनामा अमित मिश्रा ने किया था. इसके बाद चहल ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. लिस्ट में तीसरा नाम आंद्रे रसेल का है. चौथे स्थान पर लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम है.
आईपीएल में एक ओवर में चार विकेट
- अमित मिश्रा बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया 2013
- युजवेंद्र चहल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 2022
- आंद्रे रसेल बनाम गुजरात टाइटंस 2022
- युजवेंद्र चहल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "वह उपलब्ध है या नहीं...." संजू सैमसन की वापसी को लेकर राहुल द्रविड़ के बयान ने मचाई सनसनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं