IPL 2022: केकेआर के खिलाफ राजस्थान के मिस्ट्री स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Memes) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया. हैट्रिक लेने के अलावा चहल ने 5 विकेट भी लिए और राजस्थान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि चहल ने पैट कमिंस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी. जैसे ही चहल ने कमिंस को आउट किया और अपनी हैट्रिक पूरी की वैसे ही स्पिनर ने इसका जश्न बिल्कुल उसी अंदाज में मनाया जिसपर उनको लेकर काफी मीम्स बन चुके हैं. दरअसल जैसे ही कमिंस का कैच संजू सैमसन ने लपका और चहल की हैट्रिक हुई, वैसे ही स्पिनर ने जश्न मनाते हुए दौड़ पड़े और मैदान पर ही मस्तमौजी अंदाज में लेट गए.
What a game-changing spell by @yuzi_chahal! We've witnessed the first hat-trick of the season. Loved the pose after your hat-trick. #IPL #RRvKKR pic.twitter.com/K2ByMZg2ai
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) April 18, 2022
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
दरअसल चहल के ऊपर एक मीम काफी फेसम हुआ था जिसमें वह गेंदबाज 2019 वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर लेटा था. चहल के उस अंदाज को लेकर फैन्स ने खूब मीम्स बनाए थे. अब केकेआर के खिलाफ मैच में चहल ने उसी अंदाज में लेटकर जश्न मनाया. फैन्स इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करने लगे और कई तरह से जोक्स भी शेयर करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर चहल का नाम ट्रेंड करने लगा.
Yuzi Chahal said "The celebration after the Hat-trick was based on the meme during 2019 World Cup". pic.twitter.com/rdhSiaVADO
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2022
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही मैच में हैट्रिक और शतक लगे, दरअसल केकेआर के खिलाफ जोस बटलर ने शतकीय पारी खेली तो वहीं चहल ने हैट्रिक लेने का कमाल किया. इसके अलावा चहल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 21वें गेंदबाज बने.
IPL 2022, DC vs PBKS: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, अब यहां खेला जाएगा दिल्ली और पंजाब का मुकाबला
Legend creates meme #RRvKKR #chahal #IPL2022 pic.twitter.com/6q4yo2hUe3
— ????????????????????ℕ????????????ℕ ????????????ℤ (@MohdEja79009137) April 18, 2022
राजस्थान की ओर से हैट्रिक लेने वाले चहल पांचवें गेंदबाज बने हैं. इससे पहले अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल राजस्थान की टीम के लिए हैट्रिक ले चुके है.
Yuzvendra Chahal [on hat-trick celebration] - "It's like my old meme, you know. In 2019 World Cup when I didn't play a game and was lying near the boundary"#IPL2022 #RRvKKR pic.twitter.com/0HbTbVo9dk
— CricXtasy (@CricXtasy) April 18, 2022
चहल ने KKR के खिलाफ लिया हैट्रिक तो स्टैंड में बैठी बीवी धनश्री की खुशी का ठिकाना न रहा- Video
वहीं, आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले चहल के अलावा लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजील चंदेला, प्रवीण तांबे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया है. मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रचा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं