विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2017

RCBvsSRH:युवराज सिंह की बल्‍लेबाजी ने दर्शकों का दिल जीता, चौकों और छक्‍कों की लगाई झड़ी...

RCBvsSRH:युवराज सिंह की बल्‍लेबाजी ने दर्शकों का दिल जीता, चौकों और छक्‍कों की लगाई झड़ी...
युवराज सिंह ने आईपीएल में अपना सबसे तेज अर्धशतक बनाया (फोटो BCCI)
आईपीएल 10 के उद्घाटन मैच में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने फिर दिखाया कि क्‍यों उन्‍हें गेंद पर निर्ममता से हिट करने वाले बल्‍लेबाजों में शुमार किया जाता है. युवी ने बुधवार को हैदराबाद में अपनी बिंदास बल्‍लेबाजी से पहले टी20 वर्ल्‍डकप की याद ताजा कर दी जब उन्‍होंने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करके टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. युवराज ने इसी वर्ल्‍डकप के दौरान स्‍टुअर्ट ब्रॉड के ओवर को छह छक्‍के उड़ाए थे. रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू के खिलाफ युवराज का बल्‍ला पूरी लय में नजर आया और  उन्‍होंने अर्धशतक जमाकर सनराइजर्स टीम का स्‍कोर 20 ओवर्स में 207 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. युवी की यह पारी देखने के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी स्‍टेडियम में उनकी पत्‍नी हेजल कीच भी मौजूद थीं. युवराज ने अनिकेत चौधरी की गेंद पर चौका जमाकर यह शतक पूरा किया. यह आईपीएल में उनका अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है. युवराज सिंह आखिरकार 27 गेंदों पर 62 रन बनाने के बाद आउट हुए.   

अपनी इस  पारी के दौरान युवी ने सात चौके और तीन छक्‍के जमाए. हालांकि इस दौरान चंडीगढ़ का यह बल्‍लेबाज भाग्‍यशाली भी रहा जब दो मौकों पर उनका कैच छूटा. पहली बार एस. अरविंद से उनका कैच छूटा जबकि एक बार यजुवेंद्र चहल और शेन वॉटसन, दोनों के बीच गलतफहमी के कारण मौका जाया हुआ. युवराज क अलावा मोइस हेनरिक्‍स ने 52 और शिखर धवन ने 40 रनों का योगदान दिया.  इन बल्‍लेबाजों को योगदान के टीम रॉयल चैलेंजर्स के समक्ष कठिन चुनौती पेश करने में सफल हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com