विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

"बल्ले को बात करने दो...", रवि शास्त्री को गिल को लेकर उठाया था सवाल, अब युवराज सिंह ने दिया करारा जवाब

Yuvraj Singh reaction viral: शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार 104 रन की पारी खेलकर टेस्ट करियर में अपना तीसरा शतक ठोक दिया.

"बल्ले को बात करने दो...", रवि शास्त्री को गिल को लेकर उठाया था सवाल, अब युवराज सिंह ने दिया करारा जवाब
Yuvraj Singh on Shubman Gill react : युवराज सिंह का रिएक्शन वायरल

Yuvraj Singh reaction viral: दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया और 104 रन बनाकर आउट हुए. गिल काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे जिसके कारण उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल भी खड़े होने लगे थे. यही नहीं टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (RRavi Shastri) ने गिल के खराब फॉर्म को लेकर कहा था कि अब उन्हें खुद को साबित करना होगा, क्योंकि पुजारा कतार में इंतजार कर रहे हैं. शास्त्री ने गिल के खराब फॉर्म को लेकर आगे कहा था कि, "मत भूलिए, पुजारा इंतजार कर रहे हैं, वह रणजी ट्रॉफी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमेशा रडार पर हैं."

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: बाकी के टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली की होगी भारतीय टीम में वापसी ? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

"पहला टेस्ट हारने के बाद...," दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर कप्तान रोहित शर्मा के बयान ने मचाई हलचल

ऐसे में गिल के ऊपर काफी दबाव था. लेकिन शुभमन ने भारत की दूसरी पारी में अहम 104 रन बनाए जिसने भारत के लिए मैच को बनाया. गिल की पारी के दम पर ही भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रन बना सकी थी जिसके बाद भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था.  गिल के शतक बनने पर भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singj reaction)  ने रिएक्ट किया और रवि शास्त्री को निशाना बनाते हुए कुछ ऐसी बातें लिखी है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.

युवी ने पोस्ट शेयर कर गिल को बधाई दी है और कहा कि तुम बल्ले से अपना जवाब देते रहो. युवी ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "एक बार फिर अहम मौके पर आकर बेहतरीन पारी खेली.. तीन अंकों का निशान देखकर अच्छा लगा. अच्छा खेले..  बल्ले को बात करने दो.." युवा का गिल के लिए यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

बता दें कि साल 2018 के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने नंबर 3 पर खेलते हुए शतक लगाने का कमाल किया है. गिल ने 3 शतक अबतक लगा दिए हैं. दूसरे टेस्ट मैच में गिल की पारी काफी शानदार रही थी. हालांकि शुरुआत में गिल को थोड़ा मुश्किल जरूर आया था लेकिन बाद में इस बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड की उम्मीद को पस्त कर दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com