
युवराज सिंह ने शिखर धवन के साथ का वीडियो भी शेयर किया...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की से शादी की है
युवराज बैटिंग के साथ-साथ मजाक के लिए भी जाने जाते हैं
हरभजन का भी युवी ने शादी के समय मजाक उड़ाया था
युवराज सिंह को मैदान पर उनके विस्फोटक अंदाज के लिए भला कौन नहीं जानता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी खिलाड़ियों के बीच खासे चर्चित रहते हैं. याद कीजिए जब उन्होंने हरभजन सिंह की शादी की समय कहा था कि अब वह 'दूसरा' नहीं फेंक सकते. फिर भज्जी ने भी उऩ्हें शानदार जवाब दिया था. युवी इस बार शिखर धवन को अपने मजाक का शिकार बनाया. वह भी 'अप्रैल फूल डे' पर.
युवराज सिंह और शिखर धवन इन दिनों अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ हैदराबाद में हैं. धवन स्वीमिंग कर रहे थे जबकि युवी जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. इसी दौरान युवराज ने धवन को इशारा करके कहा कि उनकी पत्नी का फोन आया है और कुछ एमरजेंसी है. आप तुरंत उनसे बात करो. धवन ने यह सुनते स्वीमिंग छोड़ फोन की ओर दौड़ लगा दी... उन्होंने अपना मोबाइल ढूंढना शुरू कर दिया. फिर युवराज सिंह भी उनकी ओर बढ़ते हैं... तब धवन को यह समझ में आया कि वह अप्रैल फूल बन गए हैं. युवी ने इसका Video भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया... नीचे देखिए Viral Video...
शिखर धवन की जहां पहली शादी है, वहीं आयशा की दूसरी. खास बात यह है कि सचिन की तरह धवन की पत्नी आयशा उम्र में उनसे करीब 10 साल बड़ी हैं. आयशा की पहली शादी से दो बेटियां हैं, वहीं धवन-आयशा का एक बेटा जोरावर है.
देखें Video
युवराज सिंह और शिखर धवन आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. उनकी टीम पिछली आईपीएल की विजेता है और खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. उनका पहला मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा. युवराज ने पिछले सीजन में 10 मैचों में 235 रन बनाए थे, जबकि धवन के बल्ले से 17 मैचों में 501 रन निकले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं