बेंगलुरु:
कैंसर से उबर रहे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने बुधवार को केएससीए एकादश की ओर से अभ्यास मैच में खेलते हुए भारत अंडर-19 टीम के खिलाफ 47 रन बनाए। भारत अंडर 19 टीम युवा विश्व कप की तैयारियों में जुटी है।
केएससीए के एक अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह से अभ्यास मैच था, लेकिन विश्व ट्वेंटी-20 के 30 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों में शामिल युवराज ने 70 गेंद में दो चौके और एक छक्का जमाते हुए 47 रन की पारी खेली। युवराज ने पांच ओवर गेंदबाजी भी की और क्षेत्ररक्षण किया।
युवराज ने ट्वीट किया, आठ महीने बाद मैंने अपना पहला अभ्यास मैच खेला। 70 गेंद में 47 रन बनाए। पांच ओवर गेंदबाजी की और 30 ओवर तक क्षेत्ररक्षण किया। बुरी शुरुआत नहीं है।
केएससीए के एक अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह से अभ्यास मैच था, लेकिन विश्व ट्वेंटी-20 के 30 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों में शामिल युवराज ने 70 गेंद में दो चौके और एक छक्का जमाते हुए 47 रन की पारी खेली। युवराज ने पांच ओवर गेंदबाजी भी की और क्षेत्ररक्षण किया।
युवराज ने ट्वीट किया, आठ महीने बाद मैंने अपना पहला अभ्यास मैच खेला। 70 गेंद में 47 रन बनाए। पांच ओवर गेंदबाजी की और 30 ओवर तक क्षेत्ररक्षण किया। बुरी शुरुआत नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं