
Yuvraj Singh on Best Captain of World Cricket: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे. युवराज ने रोहित को ‘महान कप्तान' बताते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता और टीम के प्रति उनकी समझ को भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास बताया. युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के कप्तानी कौशल पर चर्चा करते हुए कहा, "रोहित एक शानदार कप्तान हैं. उनकी रणनीतिक सोच और मैदान पर निर्णय लेने की क्षमता उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. वह खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका देते हैं और उनकी ताकत का सही इस्तेमाल करते हैं."
रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की सफलता
युवराज ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा ने अपने शांत स्वभाव और मैच की स्थिति को समझने की क्षमता के साथ भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कई बड़े टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. युवराज ने विशेष रूप से रोहित की मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "पांच बार आईपीएल जीतना इस बात का प्रमाण है कि रोहित एक महान रणनीतिकार और खिलाड़ी हैं."
युवराज ने रोहित की बल्लेबाजी की भी तारीफ करते हुए कहा
"जब रोहित फॉर्म में होते हैं, तो वह दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं. उनकी क्लास और टाइमिंग देखने लायक होती है." युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. "मुझे यकीन है कि रोहित की कप्तानी में भारत आईसीसी ट्रॉफी जरूर जीतेगा. उनके पास वह सब कुछ है जो एक महान कप्तान में होना चाहिए," युवराज ने कहा.
रोहित शर्मा को युवराज सिंह द्वारा ‘महान कप्तान' कहा जाना उनकी नेतृत्व क्षमता और क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण का एक बड़ा प्रमाण है. अब फैंस को उम्मीद है कि रोहित अपनी कप्तानी में भारत को और बड़ी सफलताएं दिलाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं