विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

युवराज सिंह को सेवा कर नोटिस

युवराज सिंह को सेवा कर नोटिस
चंडीगढ़:

केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने क्रिकेटर युवराज सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करके ‘प्रचार गतिविधियों’ से हुई उनकी आय में से 46 लाख 60 हजार रुपये का सेवा कर भुगतान करने को कहा है।

चंडीगढ़ क्षेत्र के केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सेवा कर वर्ष 2012-13 का है। इस क्रिकेटर के मनीमाजरा स्थित घर के बाहर चिपकाया गया नोटिस वित्तीय अधिनियम की धारा 65 (104 सी) के तहज जारी किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि सहारा एडवेंचर स्पोर्ट्स से प्रचार गतिविधि के लिए युवराज को मिले चार करोड़ 14 लाख रुपये के भुगतान पर यह कर मांगा गया है।

अधिकारी ने कहा कि युवराज पहले ही सेवा कर विभाग को 36 लाख रुपये का भुगतान कर चुका है जबकि बाकी राशि का भुगतान किया जाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, सेवा कर, Yuvraj Singh, Service Tax Notice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com