विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2021

WTC Final: पीटरसन ने भारतीय टीम का उड़ाया मजाक, IPL खेलने से नहीं होती टेस्ट मैच की तैयारी..'

WTC Final: एक बार फिर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सुर्खियों में हैं. पीटरसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर भारतीय टीम की तैयारियों पर तंज कसा है

WTC Final: पीटरसन ने भारतीय टीम का उड़ाया मजाक, IPL खेलने से नहीं होती टेस्ट मैच की तैयारी..'
केविन पीटरसन ने कसा भारतीय टीम पर तंज

WTC Final: एक बार फिर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सुर्खियों में हैं. पीटरसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर भारतीय टीम की तैयारियों पर तंज कसा है. बेटवे के लिए लिखे अपने लेख में पीटरसन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा और लिखा कि आईपीएल खेलकर भारतीय टीम टेस्ट मैच की खेलने की तैयारी नहीं हो सकती है. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा कि टेस्ट मैच में बिना किसी प्रॉपर वर्मअप मैच खेलकर उतरना कहीं से भी ठीक नहीं है. पीटरसन ने माना है कि भारतीय टीम को प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने का नुकसान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइऩल में होगा.

WTC Final: साउथैंप्टन में लगातार बारिश होने से नाराज हुईं अनुष्का शर्मा, 2 लाइनों में की यह अपील

भले ही भारतीय टीम ने इंट्रा स्कवाड मैच खेला है लेकिन इसके ज्यादा फायदा उन्हें नहीं मिलने वाला है. बता दें कि भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड ने टेस्ट चैंपियनशिप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलकर इस ऐतिहासिक फाइऩल की तैयारी शानदार की है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कीवी तेज गेंदबाजों का परफॉर्मेस शानदार रहा था. टिम साउदी से लेकर मैट हेनरी ने गजब का परफॉर्मेंस किया है और उन्हें पता है कि बल्लेबाजों को कैसे फंसाया जा सकेगा. 

WTC Final: पहले सेशन का खेल रद्द, तो अश्विन की वाइफ ने Video शेयर कर दिया ताजा मौसम अपडेट, जानिए

भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो अगस्त में शुरू होगी. पीटरसन को डर है कि अच्छी तैयारी न होने से भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम से कमजोर साबित होगी तो वहीं बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस भी गिरेगा.

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने शानदार परफॉर्मेंस किया है और 1-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता पाई है. 22 साल के बाद कीवी टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने से यकीनन कीवी टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैकिंग में इस समय नंबर वन पर बनी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com