विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2021

Video: इंग्लिश क्रिकेटरों ने दिखाई दरियादिली, पिच के बीच गिरे बल्लेबाज को नहीं किया रन आउट

विटालिटी टी20 ब्‍लास्‍ट (Vitality T20 Blast) में क्रिकेट में खेल भावना क्या होती है उसकी झलक देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर क्रिकेटरों की तारीफ कर रहे हैं.

Video: इंग्लिश क्रिकेटरों ने दिखाई दरियादिली, पिच के बीच गिरे बल्लेबाज को नहीं किया रन आउट
जो रूट की कप्तानी वाली टीम ने जीत लिया फैन्स का दिल

विटालिटी टी20 ब्‍लास्‍ट (Vitality T20 Blast) में क्रिकेट में खेल भावना क्या होती है उसकी झलक देखने को मिली है. दरअसल टी20 ब्‍लास्‍ट में जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच मैच खेला गया. मैच में पहले खेलते हुए यॉर्कशायर की टीम ने 129 रन बनाए जिसके बाद लंकाशायर की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी. एक समय लंकाशायर लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी और टीम को जीत के लिए 18 गेंद पर 15 रन की जरूरत थी. इस दौरान क्रीज पर लंकाशायर के बल्लेबाज स्‍टीवन क्रॉफ्ट और ल्‍यूक वेल्‍स मौजूद थे.

अपने पिता की ही तरह गेंदबाजी करता है मुरलीधरन का बेटा, Video देख हो जाएंगे हैरान

तभी बल्लेबाज वेल्स ने तेजी से एक रन लेने की कोशिश की लेकिन नॉन स्ट्राइक से भागे चले आ रहे बल्लेबाज स्‍टीवन क्रॉफ्ट का संतुलन बिगड़ गया और वो वहीं क्रीज पर गिर गए. दरअसल लड़खड़ाने की वजह से उनके पैर में दर्द हुआ जिससे वो कराहने लगे थे. 

बाउंड्री पर एक दूसरे से टकरा गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, लेकिन ले लिया ऐसा अनोखा कैच- Video

ऐसे में यॉर्कशायर टीम के खिलाड़ियों के पास बल्लेबाज को रन आउट करने का मौका था लेकिन खिलाड़ियों ने दरियादिली दिखाई और चोटिल हुए बल्लेबाज को रन आउट न करते हुए खिलाड़ियों ने घायल बल्लेबाज की हालत के बारे में पूछने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल (Cricket Video Viral) हो रहा है और फैन्स और क्रिकेट पंडित खिलाड़ियों की ऐसी भावना की तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें कि यदि यहां पर क्रॉफ्ट को रन आउट कर दिया जाता तो यकीनन मैच यॉर्कशायर की टीम जीत जाती लेकिन खिलाड़ियों ने जीत के आगे खेल भावना को तबोज्जो दी और एक मिसाल कायम कर दी. इसके बाद क्रॉफ्ट ने डैनी लंब के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, फिर इस बल्लेबाज ने किया करिश्मा, 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत- Video

क्रॉफ्ट 26 रन पर नाबाद रहे और अपनी टीम को 4 विकेट से शानदार जीत दिला दी. भेल ही जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी टीम ने सभी का दिल जीत लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com