विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

Year Ender 2021: इन 5 क्रिकेटरों ने देश के लिए इस साल टेस्ट क्रिकेट में किया ड्रीम डेब्यू

2021 Year Ender: देश के ये पांच क्रिकेटर साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू करने में कामयाब रहे.

Year Ender 2021: इन 5 क्रिकेटरों ने देश के लिए इस साल टेस्ट क्रिकेट में किया ड्रीम डेब्यू
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

साल 2021 के खत्म होने में अब गिनती के महज दो दिन शेष रह गए हैं. यानी दो दिन बाद एक जनवरी से नए साल का आगाज होगा. नए साल के आगाज होते ही हर साल की तरह साल 2021 भी एक याद बनकर रह जाएगी. मौजूदा साल देश के कई खिलाड़ियों के लिए काफी यादगार रहा. जी हां सभी युवा क्रिकेटरों की चाहत होती है कि वह देश के लिए सबसे प्रतिष्ठित प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में शिरकत करें. देश के कई क्रिकेटर इस साल भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू करने में कामयाब भी रहे. बात करें साल 2021 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में किन-किन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया तो उनके नाम इस प्रकार हैं- 

नवदीप सैनी (Navdeep Saini): 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के चोटिल पाए जानें के बाद 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला. सैनी ने देश के लिए सिडनी टेस्ट से भारतीय टीम में अपना ड्रीम डेब्यू किया. 

Mohammed Shami ने साउथ अफ्रीका में मचाया धमाल, रवि शास्त्री बोले- अब बिरयानी दो दिन के बाद..'

बात करें इस मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस मुकाबले की दोनों पारियों में मिलाकर कुल चार सफलता प्राप्त की. उन्होंने भारतीय टीम के लिए पहली पारी में 13 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 65 रन खर्च कर दो और दूसरी पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की.

थंगारासु नटराजन (Thangarasu Natarajan):

आईपीएल में कहर बरपाने के बाद नटराजन को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने देश के लिए वनडे एवं T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बेहतरीन शुरुआत की. उनकी इसी सफलता को देखते हुए एवं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. टी नटराजन ने देश के लिए अबतक महज एक टेस्ट मुकाबला खेला है. इस दौरान उनके खाते में तीन सफलता दर्ज हुई है.

'चोटिल' बुमराह वापस आए मैदान पर तो Virat Kohli ने किया स्वैग से स्वागत, फैन्स बोले- 'असली कप्तान..'

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar):

साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वालों खिलाड़ियों की सूचि में 22 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का भी नाम शामिल रहा. उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट से भारतीय टीम में अपना ड्रीम डेब्यू किया. 

सुंदर ने देश के लिए अबतक चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सात पारियों में 49.8 की एवरेज से छह सफलता प्राप्त की है. यही नहीं उन्होंने बल्लेबाजी में भी देश के लिए उम्दा हाथ दिखाए हैं. सुंदर टीम इंडिया के लिए अबतक चार मैच की छह पारियों में 66.2 की एवरेज से 265 रन बना चूके हैं. सुंदर के बल्ले से इस दौरान दो अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. 

SA vs IND: मोहम्मद शमी ने जमाया 'दोहरा' शतक, ऐसा करने वाले केवल 5वें भारतीय तेज गेंदबाज बने

अक्षर पटेल (Axar Patel): 

साल 2021 27 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल के लिए काफी यादगार रहा. दरअसल उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में कुल सात विकेट चटका डाले. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में दो और दूसरी पारी में कुल पांच सफलता प्राप्त की. 

पटेल ने देश एक लिए अबतक महज पांच टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 10 पारियों में 11.9 की एवरेज से 36 विकेट चटका डाले हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार चार और पांच बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है. पटेल ने देश के लिए गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने देश के लिए अबतक आठ पारियों में 29.8 की एवरेज से 179 रन बनाए हैं.

Year Ender 2021: ये 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए भारत ने साल 2021 में, अश्विन का "डबल धमाका"

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट से अय्यर ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. उन्होंने टीम के लिए 171 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के की मदद से 105 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में भी वह हाफ सेंचुरी जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने देश के लिए दूसरी पारी में 65 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

बात करें अय्यर के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश एक लिए अबतक महज दो टेस्ट मुकाबले खेलते हुए चार पारियों में 50.5 की एवरेज से 202 रन बनाए हैं. 

सेंचुरियन टेस्ट में जीत की पटकथा तैयार

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com