SA vs IND: सेंचुरियन टेस्ट मैच (Centurion Test) में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गजब की गेंदबाजी की और ये खबर लिखे जाने तक 5 विकेट हासिल कर लिए. ऐसा करते ही शमी ने एक खास क्लब में शामिल हो गए. शमी ने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. मोहम्मद शमी टेस्ट में 200 विकेट हासिल करने वाले भारत के पांचवें तेज गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले ऐसा कारनामा टेस्ट में कपिल देव, जहीर खान, इशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ ने किए थे. बता दें कि शमी भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो कपिल देव ने करियर में 434 विकेट, इशांत शर्मा ने अबतक 311 विकेट लिए हैं. इसके अलावा जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में 311 विकेट लिए थे. वहीं. श्रीनाथ ने 236 विकेट अपने टेस्ट करियर में चटकाने में सफल रहे थे.
SA vs IND: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे तेज किया ऐसा कमाल
5 Wicket haul for Mohammed Shami. He bowled brilliantly well in this Test match so far. His bowling figure (15.5-4-44-5) vs South Africa in the First Test match. Outstanding, Mohammed Shami.
— CricketMAN2 (@man4_cricket) December 28, 2021
सेंचुरियन टेस्ट में शमी ने रबाडा को आउट कर 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया. शमी की गेंदबाजी के खिलाफ अफ्रीकी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए.
Mohammed Shami completed 200 wickets in Test cricket, one of the finest ever from India in longer format. pic.twitter.com/85OEu7UHe6
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2021
SA vs IND: विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया अनोखा जश्न, याद आ गई 'रोनाल्डो' की- Video
साउथ अफ्रीकी पारी 197 रन सिमटी
भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका की पारी को 197 रन पर समेट दिया. ऐसा कर भारत ने साउथ अफ्रीका पर 128 रन की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से शमी ने 5 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 2 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. वहीं, सिराज के खाते में 1 विकेट आए थे. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 327 रन का स्कोर खड़ा किया था.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं