विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

Mohammed Shami ने साउथ अफ्रीका में मचाया धमाल, रवि शास्त्री बोले- अब बिरयानी दो दिन के बाद..'

SA vs IND 1st Test: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने विकेटों के पतझड़ के बीच भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को यहां पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलायी.

Mohammed Shami ने साउथ अफ्रीका में मचाया धमाल, रवि शास्त्री बोले- अब बिरयानी दो दिन के बाद..'
शमी के कारनामें पर रवि शास्त्री के ट्वीट ने जीता दिल

SA vs IND 1st Test: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने विकेटों के पतझड़ के बीच भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को यहां पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलायी. दूसरे दिन लगातार बारिश होने के कारण पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. दिन भर में 268 रन बने और 18 विकेट गिरे. भारतीय टीम सुबह तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 327 रन तक ही पहुंच पायी लेकिन उसने दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की मजबूत बढ़त ली. भारत को दिन के अंतिम सत्र में फिर से बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ा. उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 16 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 146 रन की हो गयी है। पहली पारी में 123 रन बनाने वाले केएल राहुल पांच रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

'चोटिल' बुमराह वापस आए मैदान पर तो Virat Kohli ने किया स्वैग से स्वागत, फैन्स बोले- 'असली कप्तान..'

मोहम्मद शमी ने टेस्ट में पूरे किए 200 विकेट
शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए. शमी भारत की ओर से ऐसा कारनामा टेस्ट में करने वाले पांचवें तेज गेंदबाज बने हैं. उनकी कामयाबी पर क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटरों ने रिएक्ट किया है. खासकर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर फैन्स का दिल जीत लिया है. शास्त्री ने शमी के शानदार परफॉर्मेंस पर ट्वीट किया और लिखा, बंगाल के सुल्तान शाबाश, देख के मजा आ गया, बिरयानी.. दो दिन के बाद.. मेहनत का फल. भगवान भला करे.'

SA vs IND: मोहम्मद शमी ने जमाया 'दोहरा' शतक, ऐसा करने वाले केवल 5वें भारतीय तेज गेंदबाज बने

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्वीट किया और लिखा, दोहरा शतक एक विशेष संख्या है..' बता दें कि शमी ने भी ट्वीट कर फैन्स को शुक्रिया कहा है. शमी ने अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा,  'सेंचुरियन स्टेडियम में यहां टीम के लिए गर्व का क्षण है और इसे करना विशेष है, प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद.'

SA vs IND: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे तेज किया ऐसा कमाल

तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बने
टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करने वाले शमी भारत के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बने हैं. शमी ने 55वें टेस्ट में यह कारनामा किया है तो वहीं इस मामले में सबसे तेज इस आंकड़ें पर पहुंचने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव हैं. कपिल पाजी ने 50वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था. जवागल श्रीनाथ ने 54वें मैच में 200 विकेट पूरे किए थे. (भाषा के साथ)

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com