विज्ञापन

Yashasvi Jaiswal: 23 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के 5 बल्लेबाज, जायसवाल ने रचा इतिहास

Top 5 batsmen with most 150+ scores: दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद हैं.

Yashasvi Jaiswal: 23 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के 5 बल्लेबाज, जायसवाल ने रचा इतिहास
Yashasvi Jaiswal, Top 5 batsmen with most 150+ scores at the age of 23
  • जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के पहले दिन 173 रन बनाकर नाबाद रहते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया
  • 23 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा 150 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं
  • जायसवाल ने जावेद मियांदाद और ग्रेम स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए पांच बार 150 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Yashasvi Jaiswal record, IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद हैं. जायसवाल 23 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा 150+ स्कोर करने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने जावेद मियांदाद और ग्रीम स्मिथ को पछाड़ दिया है. बता दें कि डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 8 बार 150+ स्कोर  करने में सफलता हासिल की है तो वहीं, यशस्वी जायसवाल ने अबतक 5 बार यह कारनामा कर दिखाया है. ग्रीम स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 4 बार यह कारनामा करने में सफल रहे थे. 

23 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा 150+ स्कोर करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

बल्लेबाजकब से कब तक देश23 साल की उम्र में 150+  स्कोर
डॉन ब्रैडमैन1930-1932ऑस्ट्रेलिया8
यशस्वी जायसवाल2023-2025भारत5
जावेद मियांदाद1976-1979पाकिस्तान4
ग्रीम स्मिथ2002-2003साउथ अफ्रीका4
सचिन तेंदुलकर1993-1997भारत 4

इतना ही नहीं जायसवास टेस्ट इतिहास में 48 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 150 + स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं, इस मामले में पहले नंबर पर डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने 11 बार यह कमाल अपने टेस्ट करियर में किया था. जायसवाल ने 5 बार यह कमाल अबतक अपने टेस्ट करियर में करने में सफल हो गए हैं 

टेस्ट इतिहास में 48 पारियों के बाद सर्वाधिक 150 रन

11: डॉन ब्रैडमैन
 05: यशस्वी जायसवाल
05: हैरी ब्रुक
05: नील हार्वे
05: आर्थर मॉरिस

Latest and Breaking News on NDTV

मैच की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज के आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए दूसरे एवं अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन दो विकेट पर 318 रन बनाए.  शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसका जायसवाल ने पूरा फायदा उठाया.

पहले टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने से चूकने वाले जायसवाल दूसरे मौके को हाथ से जाने देने के मूड में नहीं थे और उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए. वह 253 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाकर खेल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com