
Yashasvi Jaiswal record in T20: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) को 8 विकेट से हरा दिया. भले ही राजस्थान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन यशस्वी जायसवाल ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा धमाका कर दिया. जायसवाल (Yashasvi Jaiswal record) ने केकेआऱ के खिलाफ मैच में 24 गेंद पर 29 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टी-20 करियर में 3000 रन पूरे कर लिए. ऐसा कर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. जायसवाल टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने शुभमन गिल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गिल ने अपने टी-20 करियर में 3000 रन 103 पारी में पूरे किए थे. वहीं, जायसवाल ने केवल 102वें पारी में इस कारनामें को कर दिया है. (Yashasvi Jaiswal vs Shubman Gill)
वहीं, भारत की ओर से टी-20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड तिलक वर्मा के नाम है. तिलक ने 90 पारी में 3000 टी-20 रन पूरे कर लिए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिनके नाम 3000 रन 91वें पारी में पूरा करने का कमाल दर्ज है. केएल राहुल ने 93 पारी में इस मुकाम को हासिल किया था.
टी-20 में सबसे तेज 3,000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Fastest to 3,000 T20 runs by Indians)
90 पारी - तिलक वर्मा
91 पारी - रुतुराज गायकवाड़
93 पारी - केएल राहुल
102 पारी - यशस्वी जायसवाल*
103 पारी - शुभमन गिल
इसके अलावा ओवरऑल बात कररें तो टी-20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Fastest to 3000 runs in T20s) शॉन मार्श के नाम है. शॉन मार्श ने 85 पारी में ही 3000 रन पूरा कर लिए थे. (Fastest to 3000 runs), वहीं, टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 87 पारी में 3000 रन पूरा करने का कमाल किया था.
मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 8 विकेट से केकेआर यह मैच जीतने में सफल रहा. केकेआर की ओर से क्विंटन डीकॉक ने कमाल की पारी खेली और 61 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. Quinton de Kock को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. केकेआर को टूर्नामेंट में यह पहली जीत मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं