विज्ञापन

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल के बीच यशस्वी जायसवाल का बड़ा फैसला, पुरानी टीम छोड़ थामा इनका हाथ- रिपोर्ट

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जायसवाल ने अपनी टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला लिया है और वो गोवा के लिए खेलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो जायसवाल गोवा की कप्तानी भी करते नजर आएंगे.

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल के बीच यशस्वी जायसवाल का बड़ा फैसला, पुरानी टीम छोड़ थामा इनका हाथ- रिपोर्ट
Yashasvi Jaiswal: IPL के बीच यशस्वी जायसवाल का बड़ा फैसला

Yashasvi Jaiswal Will Play for Goa in Domestic Cricket: युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2025 अभी तक अच्छा नहीं रहा है. राजस्थान के इस बल्लेबाज ने 3 मैचों में 11.33 की औसत से सिर्फ 34 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया है और वो अब गोवा के लिए खेलते नजर आएंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने मंगलवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को एक ईमेल लिखकर अगले सीजन से अपनी क्रिकेट राज्य टीम को मुंबई से गोवा में बदलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांगा की है.

क्रिकबज की मानें तो, जायसवाल को एनओसी मिल भी गई और वो भी मेल भेजने के सिर्फ एक घंटे में. जिस गति से पूरी प्रक्रिया हुई, उसने मुंबई और आईपीएल क्रिकेट हलकों में कई लोगों को हैरान कर दिया. रिपोर्ट की मानें तो गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) ने उन्हें कप्तानी की पेशकश की है.

मुंबई में कई स्टार खिलाड़ियों के रहने के चलते, उन्हें कप्तानी नहीं मिलती. मुंबई टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे (लाल गेंद) और श्रेयस अय्यर (सफेद गेंद) कर रहे हैं. गोवा एक पश्चिमी राज्य है लेकिन यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) क्षेत्रीय प्रणाली में दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

23 साल की उम्र में, यह जयसवाल के लिए एक बड़ा कदम है. वह अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड जैसे खिलाड़ियों के बाद गोवा जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होंने वाले अगला बड़ा नाम है. जयसवाल पिछले सीज़न में मुंबई के लिए खेले थे, जब भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों को कोई अंतरराष्ट्रीय मैच न होने की स्थिति में घरेलू मैच खेलने का निर्देश जारी किया था. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया जहां उन्होंने 4 और 26 रन बनाए.

इस साल की शुरुआत में, जयसवाल को 17 फरवरी को विदर्भ के साथ खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मुंबई रणजी टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, खिलाड़ी ने अपने टखने में दर्द का हवाला देते हुए मैच की पूर्व संध्या पर बाहर रहने का फैसला लिया था.

जायसवाल अपने अंडर-19 दिनों से ही मुंबई के लिए खेल रहे हैं और कुछ सीज़न पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोहरा शतक बनाने के बाद वह सुर्खियों में आए थे. घरेलू क्रिकेट में उनके प्रयासों ने उन्हें दो साल पहले भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाई और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

23 वर्षीय खिलाड़ी ने जनवरी 2019 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था और उसके बाद से सभी फॉर्मेट में कुल 63 मैच खेले हैं. जिसमें 10 रणजी ट्रॉफी के मैच, 25 लिस्ट ए मैच और 28 टी20 में टीम का प्रतिनिधित्व किया है. 

रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 53.93 की औसत से 863 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और दो अर्द्धशतक आए हैं. जबकि घरेलू वनडे क्रिकेट में उन्होंने 58.9 की औसत से 1,296  रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच शतक लगाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. टी20 में जायसवाल ने 26 पारियों में 648 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.42 का रहा.

क्रिकबज की मानें तो मेल भेजने से पहले जायसवाल ने कुछ एमसीए अधिकारियों से बात की और कथित तौर पर उल्लेख किया कि गोवा ने उन्हें कप्तानी की पेशकश की थी. 

हालांकि, कुछ लोगों का मानना ​​है कि उनका निर्णय मुंबई टीम प्रबंधन के असंतोष से भी प्रभावित रहा. विशेष रूप से, एक बार रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जयसवाल को मैदान से बाहर भेज दिया था. इसके अतिरिक्त, ऐसा कहा जाता है कि अन्य अज्ञात घटनाएं भी उनके अचानक चले जाने में योगदान दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: लगातार दूसरी जीत के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंच पाई पंजाब किंग्स, कायम है इस टीम की बादशाहत

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पंजाब के खिलाफ अपने ही जाल में फंसी लखनऊ? ऋषभ पंत ने बताया क्यों होम ग्राउंड पर हारी टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: