
मध्य क्षेत्र के खिलाफ पिछले दिनों खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले सहित कोयम्टूर में जारी दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी फाइनल (Duleep Trophy Final) मुकाबले की पहली में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छूक से मुंबई के युवा सितारे यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मुकाबले के तीसरे दिन धमाकेदार दोहरा शतक ठोकते हुए सीनियर टीम इंडिया के लिए बहुत मजबूत दावा ठोक दिया है. फाइनल की पहली पारी में जयसवाल सिर्फ एक ही रन बना सके थे, लेकिन पहली पारी में 57 रन की बढ़त खोने वाले पश्चिम क्षेत्र ने तीसरे दिन जयसवाल के नाबा दोहरे शतक से खुद को ड्राइविंग सीट पर लाते हुए 319 रन की बढ़त पर ला खड़ा किया है. दिन के खेल की समाप्ति पर पश्चिम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 376 रन बना लिए हैं. जयसवाल 209 और सरफराज खान 30 रन बनाकर पिच पर टिके हैं.
FUTURE SUPERSTAR! Yashasvi Jaiswal is making a name for himself in the domestic circuit with his gutsy knocks on big occasions!#YashasviJaiswal #DuleepTrophy #rario #nft #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/Ub12aBAq96
— The Bharat Army (@thebharatarmy) September 23, 2022
धवन ने उठाया गायों से जुड़ा यह गंभीर मुद्दा, तो सोशल मीडिया हुआ लेफ्टी बल्लेबाज का मुरीद
गजब का स्ट्राइक. रेट रहा जयसवाल का
राजस्थान के लिए इस साल आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले जयसवाल ने पिछली कुछ पारियों के नुकसान की भरपायी करते हुए सारी भड़ास दूसरी पारी और शुक्रवार को निकाली. और उन्होंने बहुत हद तक वनडे अंदाज में बल्लेबाजी की. जयसवाल ने नाबाद 209 रन के लिए 244 गेंद खेलीं और 24 चौके और 3 छक्के लगाए. जयसवाल का स्ट्राइक.रेट अभी तक 85.65 का रहा रहा है
209* in Duleep trophy final today.@YashasviJaiswal #yashasvijaiswal pic.twitter.com/wBodt11utZ
— Yogesh Saini (@YogeshS73904100) September 23, 2022
छठे मैच में पांचवां शतक
जयसवाल ने घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म जून में उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी से दिखानी शुरू की थी. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे. उसके बाद मध्य प्रदेश के खिलाफ ठीक अगले मैच में दोनों पारियों में 100 और 181 रन बनाए.
दलीप ट्रॉफी में शतक से शुरुआत
पिछले दिनों ही जयसवाल ने नॉर्थ-ईस्ट जोन के खिलाफ 228 रन बनाए थे, लेकिन मध्य क्षेत्र के खिलाफ वह दोनों ही पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे. फाइनल की पहली पारी में भी एक ही रन बना सके थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने दक्षिण क्षेत्र के बॉलरों का बैंड बजाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया, दो उनका तीसरे दलीप ट्रॉफी मैच में दूसरा दोहरा शतक और कुल मिलाकर पिछले छह मैचों में उनका पांचवां शतक रहा, जो निश्चित ही राष्ट्रीय चयन समिति की मानसपटल पर असर डालेगा.
100 in Ranji Quarter Final
— Ash...Rohitian (@ashrohitian2) September 23, 2022
100 in Ranji Semifinal
100 in Ranji Semifinal
50 in Ranji Final
200 in Duleep QuarterFinal
200 in Duleep Final
Big Player for Big Match
What a young Talent br>Best Player For Future #YashasviJaiswal #DuleepTrophy pic.twitter.com/RpLzx47Cai
...पर सवाल यह है कि
सवाल यही है कि जयसवाल ने इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए टीम में जगह नहीं मिली. अब सवाल यह है कि क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले कुछ दिनों में खेले जाने वाली वनडे टीम में जयसवाल को चुना जाएगा?
यह भी पढ़ें:
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं