विज्ञापन
This Article is From May 29, 2021

WTC Final: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल बायो-सिक्योर माहौल में होगा, मैच को मिली इंग्लैंड के नियम से छूट

WTC Final: इंग्लैंड की जमीं पर कदम रखने के साथ ही दल के सभी सदस्य सीधे हैंपाशायर बाउल स्थित होटल पहुंचेंगे और वहां एक बार फिर से सभी खिलाड़ियों सहित तमाम आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. इस टेस्ट के बाद ये लोग आइसोलेशन में चले जाएंगे

WTC Final: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल बायो-सिक्योर माहौल में होगा, मैच को मिली इंग्लैंड के नियम से छूट
आईसीसी का लोगो
नई दिल्ली:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइल मुकाबला (WTC Final) हैंपायशार बाउल, साथंप्टन में बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा. इसका ऐलान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार को किया. इस ऐलान के बाद इस मैच के आयोजन को इंग्लैंड नियम हेल्थ प्रोटेक्शन (कोरोनावायरस इंटरनेशनल ट्रैवल एंड ऑपरेटल लायबिलिटी (इंग्लैंड) रेग्युलेशन 2021) से छूट मिल गयी है.

आईसीसी ने की पुष्टि, WTC Final ड्रॉ या टाई होने पर यह होगा 'मैच रिजल्ट'

बहरहाल, इस फाइनल मुकाबले के लिए तय किए बायो-सेफ्टी प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम 3 जून को चार्टर फ्लाइट से इंग्लैंड पहुंचेगी. साथ ही, सभी खिलाड़ियों और स्टॉफ के सदस्यों को निगेटिव पीसीआर की रिपोर्ट भी साथ लानी होगी. अब यह तो आप जानते ही हैं कि इंग्लैंड पहुंचने से पहले दल के सभी सदस्य मुंबई में 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन नियम का पालन कर रहे हैं.    

ईसीबी ने बीसीसीआई का अनुरोध स्वीकार न करके बड़ी गलती की, इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने कहा

इंग्लैंड की जमीं पर कदम रखने के साथ ही दल के सभी सदस्य सीधे हैंपाशायर बाउल स्थित होटल पहुंचेंगे और वहां एक बार फिर से सभी खिलाड़ियों सहित तमाम आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. इस टेस्ट के बाद ये लोग आइसोलेशन में चले जाएंगे. और यहां से नियमित टेस्ट मैच आइसोलेशन की अवधि के दौरान किए जाएंगे. और टेस्ट रिपोर्ट की प्रगति के आधार पर ही खिलाड़ियों को उनकी गतिविधियों में चरणबद्ध तरीके से छूट प्रदान की जाएगी. हालांकि, तमाम गतिविधियां बायो-सिक्योर माहौल में ही होंगी.  बता दें कि न्यूजीलैंड टीम पहले से ही इंग्लैंड में हैं, जहां वह इंग्लैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. इसके बाद कीवी खिलाड़ी  फाइनल मुकाबले के लिए 15 जून को बायो-सिक्योर माहौल में प्रवेश करेंगे. हालांकि, खिलाड़ियों का बायो-सिक्योर माहौल में प्रवेश करना उनकी टेस्ट रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.

रविचंद्रन अश्विन, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर जैसे कुछ खिलाड़ियों को एक सप्ताह के पृथकवास को पूरा करने तथा जांच में नेगेटिव आने के बाद 25 मई से होटल में जिम सुविधा की उपयोग करने की अनुमति दी गई है. मुंबई के होटल में कप्तान कोहली, रोहित शर्मा सहित देर से आने वाले खिलाड़ियों को ब्रिटेन की उड़ान से पहले कमरे में पृथकवास पूरा करना होगा. उन्हें जिम की सामग्री रूम के अंदर ही मुहैया करायी जाएगी.

VIDEO: कुछ महीने पहले आयोजित मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

ईसीबी ने बीसीसीआई का अनुरोध स्वीकार न करके बड़ी गलती की, इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने कहा

बता दें कि न्यूजीलैंड टीम पहले से ही इंग्लैंड में हैं, जहां वह इंग्लैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. इसके बाद कीवी खिलाड़ी  फाइनल मुकाबले के लिए 15 जून को बायो-सिक्योर माहौल में प्रवेश करेंगे. हालांकि, खिलाड़ियों का बायो-सिक्योर माहौल में प्रवेश करना उनकी टेस्ट रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: